
UPSC preliminary exam on 25 May: रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 25 मई को होगा। इसके लिए जिले में 28 केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा जांच सहित अन्य चीजों को लेकर कड़ाई बरतने के साथ ही परीक्षार्थियों के प्रसाधन प्रयोग को लेकर भी नियम निर्धारित किए गए हैं। परीक्षार्थी अंतिम के 30 मिनट में वॉशरुम नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा एक साथ दो परीक्षार्थियों को वॉशरूम जाने की अनुमति भी कक्ष नियंत्रक द्वारा नहीं दी जाएगी। इसके लिए उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं।
UPSC preliminary exam on 25 May: यूपीएससी ऑब्जर्वर प्रियंका शुक्ला एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने यूपीएससी परीक्षा के संबंध में बैठक ली। इस दौरान केंद्राध्यक्षों को नियमों की जानकारी देते हुए सख्ती से इनके पालन के लिए निर्देशित किया गया। अभ्यर्थी केवल काले कलर की बॉल पेन ही उपयोग कर सकेंगे।
UPSC preliminary exam on 25 May: पहली पाली में सुबह 9 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे एंट्री बंद कर दी जाएगी। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि में ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखने कहा गया है। प्रतिबंधित गतिविधियां होने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी
UPSC preliminary exam on 25 May: 24 घंटे पहले लगाए जाएंगे जैमर
रायपुर के जिन 28 केंद्रों में परीक्षा आयोजित होगी, वहां 24 घंटे पहले जैमर लगाए जाएंगे। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले केंद्र पहुंच जाएं। अभ्यर्थी पानी की पारदर्शी बोतल ला सकते हैं। उस पर किसी भी प्रकार का स्टीकर नहीं होना चाहिए।
UPSC preliminary exam on 25 May: ई-एडमिट कार्ड मान्य नहीं
मोबाइल पर ई-एडमिट कार्ड की तस्वीर दिखाने से परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेशपत्र की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लानी होगी। कैंडिडेट्स को वही फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, जो उनके परीक्षा फॉर्म में दर्ज है।
UPSC preliminary exam on 25 May: मोबाइल एप पर जानकारी भरते समय सतर्क रहने, निरीक्षण के दौरान मोबाइल केंद्राध्यक्ष के पास जमा करने, परीक्षा संबंधित घोषणाएं पब्लिक एनाउंस्मेंट सिस्टम के माध्यम से अभ्यर्थियों एवं उनके पालकों तक पहुंचाने सहित अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।