खंडवा। खंडवा जिले के हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी पर एक महिला से परेशान करने और धमकाने का आरोप लगा है। महिला ने अपने पति-पत्नी के बीच विवाद को लेकर थाने में शिकायत की थी, लेकिन टीआई ने उसकी मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर उसे परेशान करना शुरू कर दिया।
महिला का आरोप है कि टीआई ने बार-बार उसके मोबाइल पर मैसेज कर उसे अपने साथ रहने का दबाव डाला और विरोध करने पर धमकियां दीं। घटना करीब पांच महीने पुरानी है। महिला ने इस बारे में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने टीआई कोरी को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए और मामले की जांच के लिए एएसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी को सौंप दी।
महिला की मां ने बताया कि शादी के बाद विवाद के समय टीआई ने उनकी बेटी का मोबाइल नंबर लिया और फिर ब्लैकमेल करने लगे, साथ ही उसे पति को छोड़कर उनके साथ रहने के लिए प्रलोभन भी दिया। महिला ने एसपी को अपनी शिकायत के साथ चैटिंग और वॉयस रिकॉर्डिंग भी सौंपी, जिससे टीआई की करतूतें स्पष्ट हो गईं। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और दोनों पक्षों के बयान तथा साक्ष्यों की जांच की जाएगी।