Adani Company : अडानी कंपनी के गुर्गों ने पत्रकारों के साथ किया दुर्व्यवहार…! रायगढ़ प्रेस क्लब ने की निंदा
पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप

रायगढ़, 08 अगस्त। Adani Company : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में अडानी समूह के समर्थन में कलेक्ट्रेट में बुलाए गए ग्रामीणों के सामने पत्रकारों द्वारा जब पूछताछ शुरू हुई, तो अचानक स्थिति तनावपूर्ण हो गई, पत्रकारों पर अडानी समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में बदसलूकी और धमकियाँ दीं।
चौथे स्तंभ को एक उद्योग पति के गुर्गों द्वारा गुंडा कह कर संबोधित करने पर पत्रकार भड़क गए। मौके पर मौजूद पुलिस बल की समझाइश भी उद्योगपति के गुर्गों को शांत नहीं करा पा रही थी। इस दौरान अडानी के गुर्गे पत्रकारों पर लगातार रौब झाड़ते नजर आए और देख लेने, मरवा देने जैसे धमकी भरे शब्दों का भी खुलकर इस्तेमाल किया गया।
प्रशासन और पुलिस का रहा सपोर्ट
खास बात ये रही कि अडानी के गुर्गों द्वारा ग्रामीणों को कलेक्ट्रेट लाने के लिए बकायदा तमनार से पुलिस उनके साथ आई थी। एक उद्योग पति के कोयला खदान को साम दाम दण्ड भेद की नीति अपनाकर किसी भी तरह ग्रामीणों को जल जंगल जमीन से बेदखल करने की हर रणनीति अपना रही है। यह घटना भी उसी की एक हिस्सा बनने जा रही थी लेकिन ऐन मौके पर पोल खुल गई।
पुलिस में की गई शिकायत, निंदा प्रस्ताव पारित
कलेक्टर कार्यालय के बाहर अडानी कंपनी के गुर्गों द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी की गई और गुंडा कहते हुए जान से मारने तक की धमकी दी गई। इससे खफा पत्रकारों ने पहले तो चक्रधर नगर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज करने आवेदन दिया, फिर प्रेस क्लब ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है और पत्रकारों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।