आगरा. असम की रहने वाली एक लड़की अपने परिवार से नाराज होकर घर छोड़ आई. उसने असम रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी जाने के लिए ट्रेन पकड़ी. ट्रेन में उसकी मुलाकात एक महिला से हुई. महिला उसको बहला-फुसला कर टूंडला रेलवे स्टेशन पर लेकर आई. यहां से आगरा के एक होटल में किशोरी को रुकवाया. किशोरी ने होटल की बालकनी से छलांग लगा दी.
असम की रहने वाली किशोरी को ट्रेन के अंदर एक महिला को मिली. माया ने उससे दोस्ती की. फिर उसके परिवार के बारे में पूछा. माया उसको बहला-फुसला कर टूंडला रेलवे स्टेशन पर लेकर आई. टूंडला से टैक्सी के सहारे से माया उसे आगरा के थाना ट्रांस यमुना शीटर के होटल लेकर आई. होटल में एक लड़का आया. एक ही कमरे में किशोरी, महिला और लड़का था. किशोरी को पता चला माया देह व्यापार का धंधा चलाती है. उसकी सहायता इसमें यह लड़का करता था.
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया, ‘एक लड़की है जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष है. वह असम की रहने वाली है. लड़की का कहना है कि वह अपने नानी के घर जा रही थी जो गुवाहटी के आसपास है. गुहावटी में एक महिला उसे मिलती है. उसका नाम यह माया बता रही है. वह महिला इसे लेकर टूंडला आया. फिर व्हां से एक व्यक्ति इन सबको लेकर यमुना ट्रांस स्थित होटल में लेकर आया. कुछ गलत हो सकता है, यह जानकर लड़की ने होटल की बालकनी से छलांग लगा दी. महिला उसे नौकरी के बहाने लेकर आई थी. महिला और होटल में रूम बुक कराने वाले युवक की तलाश की जा रही है.’