
जशपुर । जशपुर जिले से पुलिस विभाग की साख को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक आरक्षक अल्बर्ट एक्का शराब के नशे में इस कदर चूर था कि जब वह कोर्ट में वारंट तामील कराने पहुंचा, तो अदालत परिसर में ही बेसुध होकर जमीन पर सो गया।
चौंकाने वाला ये दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। किसी ने जब उसे जगाया, तो वह लड़खड़ाती आवाज में बोल पड़ा—“आज थोड़ा ज़्यादा हो गया… अब नहीं पिऊंगा।” इस पूरे वाकये का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया और पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी शुरू हो गई।
बताया जा रहा है कि आरक्षक इस समय जशपुर पुलिस लाइन में पदस्थ है। अब इस वायरल वीडियो के बाद विभागीय कार्रवाई की मांग उठ रही है।