
कोरबा, 13 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस पर कोरबा जिले में शुष्क दिवस रहेगा। कलेक्टर अजीत वसंत के आदेशानुसार 15 अगस्त को सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, प्रीमियम एवं कम्पोजिट दुकानें, एफएल-3, एफएल-3क और अहाता पूरी तरह बंद रहेंगे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि 14 अगस्त की रात निर्धारित समय के बाद सभी दुकानें सील की जाएं और 15 अगस्त को किसी भी तरह की अवैध शराब बिक्री न हो, इसके लिए विशेष निगरानी की जाए। नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।