
कोरबा। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, प्रीमियम और कम्पोजिट दुकानें, एफएल-3, एफएल-3क तथा अहाता पूरी तरह बंद रहेंगी।
कलेक्टर अजीत वसंत ने निर्देश दिए हैं कि एक दिन पहले दुकानों को निर्धारित समय के बाद सीलबंद किया जाए। साथ ही शुष्क दिवस के दौरान जिले में अवैध शराब बिक्री न हो, इसकी सख्त निगरानी की जाएगी।