कोरबा। शहर के अम्बेडकर स्टेडियम स्थित बालको टॉउनशिप कैफे में मारपीट करने वाले दो आरापियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 10 नवंबर की शाम आरोपी अंकुश चौधरी और अरविन्द महंत कैफे पर आये और दुकान में खाने का सामान लेकर दुकान के बाहर गया और अंकुश चौधरी एवं अरविन्द महंत आपस में बात विवाद कर गाली गलौच कर रहे थे।
विवाद बढ़ने पर अंकुश चौधरी ने दुकान के बॉस के बल्ली को तोड़कर दुकान मे लगे ग्लो साइन बोर्ड को तोड़ दिया जिसे प्रार्थी के द्वारा मना करने पर प्रार्थी से गाली गलौच और मारपीट कर जान से मारने कि धमकी दी। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध कमांक 633/2024 धारा 296, 351 (2) 324 (4) 3 (5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व नेहा वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का द्वारा एक टीम बनाकर थाना बालको एवं सायबर सेल कोरबा को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी अंकुश चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की उसने दुकान में तोड़फोड़ करना एवं मारपीट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपी अंकुश चौधरी के निशानदेही पर दूसरे आरोपी अरविन्द महंत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।