छत्तीसगढ़

“तहि मोर आशिक़ी”: छत्तीसगढ़ी सिनेमा में रोमांस, एक्शन, और कॉमेडी का धमाकेदार मिश्रण

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक नई क्रांति लाने वाली फिल्म “तहि मोर आशिक़ी” 6 सितंबर से रिलीज के लिए तैयार है। कर्मा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता ने प्रोड्यूस किया है। यह उनके प्रोडक्शन हाउस से आने वाली पहली फिल्म है, और इसके बाद तीन और फिल्मों की योजना भी तैयार है।

अभिषेक सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जो छत्तीसगढ़ के साथ-साथ भोजपुरी और बॉलीवुड में भी एक प्रतिष्ठित नाम हैं। फिल्म की कहानी गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता की है, जिसे लिखा है अनुभवी लेखक सुशील श्रीवास्तव ने, जो पहले भी कई हिट छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं।

फिल्म की कहानी और विशेषताएं

फिल्म की कहानी को छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जो बॉलीवुड की फीलिंग्स को छत्तीसगढ़ी सिनेमा में लेकर आती है। रोमांस के साथ-साथ एक्शन और कॉमेडी का भी बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा।

कलाकार और तकनीकी टीम

फिल्म के DOP (Director of Photography) कुनाल कदम हैं, जो मुंबई से ताल्लुक रखते हैं और बॉलीवुड की कई वेब सीरीज और बड़े शोज़ में काम कर चुके हैं। उनकी सिनेमेटोग्राफी फिल्म के ट्रेलर में बखूबी नज़र आ रही है, जो फिल्म को एक अलग स्तर पर ले जाती है।

लक्षित झांजी इस फिल्म में लीड हीरो के रूप में नजर आएंगे। लक्षित, छत्तीसगढ़ और भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म स्टार रजनीश झांजी के बेटे हैं और वह पहले भी कई राजस्थानी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में उनका किरदार और रूप दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा।

लीड हीरोइन के रोल में एल्शा घोष नजर आएंगी, जो साउथ और छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। सपोर्टिंग कलाकारों में रजनीश झांजी, उपासना वैष्णव, मनीषा वर्मा, विवेक चंद्रा, पप्पू चंद्राकर, और जीत शर्मा जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं।

फिल्म की रिलीज़ और प्रतिक्रिया

फिल्म के गाने पहले से ही छत्तीसगढ़ में ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि “तहि मोर आशिक़ी” एक नया इतिहास रचने वाली है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ की जनता के लिए और भी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करेंगे।

“तहि मोर आशिक़ी” छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई दिशा में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button