
नई दिल्ली। PM kisan samman Nidhi: देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को ट्रांसफर करेंगे। PM मोदी बिहार के भागलपुर से PM किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। 9.7 करोड़ किसानों के खाते में दोपहर 3 बजे तक 2-2 हजार रुपए आएंगे। पीएम मोदी लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
PM kisan samman Nidhi: किसानों के पास ये दस्तावेज होना जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी होना अनिवार्य है। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो 19वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। साथ ही जमीन के दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र भी जरूरी हैं। योजना का लाभ लेने के लिए जमीन का सत्यापन जरूरी है। कोई भी दस्तावेज न होने पर अन्नदाता PM किसान निधि योजना से वंचित हो सकता है।
PM kisan samman Nidhi: 3.30 बजे तक खाते में आएगी राशि
जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर जाएंगे। दोपहर 2 बजे से साढ़े 3 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में PM मोदी 9.7 करोड़ पात्र किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। नरेंद्र मोदी डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपए हस्तांतरित करेंगे। कार्यक्रम में पीएम मोदी लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
PM kisan samman Nidhi: बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ‘मोदी सरकार’ की अति महत्वाकांक्षी योजना है। योजना का लाभ 9.7 करोड़ पात्र किसानों को मिल रहा है। सरकार हर साल करोड़ों किसानों को 2000-2000 की तीन किस्तें यानी सालभर में 6000 रुपए देती है। 5 अक्टूबर को सरकार ने किसानों के खाते में 18वीं किस्त ट्रांसफर की थी। अब 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी की जाएगी।