रायपुर, 05 अक्टूबर। Big Twist in Silver Loot : रायपुर में शनिवार को हुई 86 किलो चांदी की लूट की कहानी ने बड़ा मोड़ ले लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह कोई लूट नहीं, बल्कि खुद व्यापारी की रची हुई एक साजिश थी। सराफा कारोबारी राहुल गोयल ने ही जुए में भारी रकम हारने के बाद इस झूठी लूट की कहानी गढ़ी थी ताकि उधारी के पैसे चुकाने से बचा जा सके।
क्या था मामला?
व्यापारी राहुल गोयल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पास से 86 किलो चांदी लूट ली गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की गई।
जांच में हुआ खुलासा
पुलिस को शुरू से ही घटना पर शक था। जब व्यापारी से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और कबूल कर लिया कि लूट की कोई वारदात नहीं हुई थी। उसने बताया कि उसने जुए में बड़ी रकम गंवा दी थी और उधारी चुकाने का दबाव बढ़ रहा था। ऐसे में उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। रायपुर पुलिस की सूझबूझ और सख्त जांच के चलते एक बड़ा फर्जीवाड़ा समय रहते पकड़ में आ गया। अब व्यापारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।