देश
EX Vice President : पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मिला टाइप-8 बंगला: जानें क्या है इस वीवीआईपी आवास की खासियत

नई दिल्ली, 21 अगस्त। Vice President : देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लुटियंस ज़ोन में स्थित एक टाइप-8 बंगला आवंटित किया गया है। यह आवास 34, एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है और इसे डायरेक्टरेट ऑफ एस्टेट्स द्वारा खाली करवाया गया है। अब यह बंगला जल्द ही धनखड़ को सौंपा जाएगा।
उच्च संवैधानिक पदों के लिए विशेष आवास
सरकारी नियमों के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे शीर्ष संवैधानिक पदों पर रहे व्यक्तियों को टाइप-8 श्रेणी का सरकारी बंगला आवंटित किया जाता है। इसके अलावा उन्हें अपने पैतृक क्षेत्र में दो एकड़ भूमि का विकल्प भी मिलता है।
सूत्रों के अनुसार, यदि धनखड़ इस बंगले को स्वीकार नहीं करते हैं, तो शहरी विकास मंत्रालय उनके लिए अन्य विकल्प भी उपलब्ध कराएगा।