देश

Father Funeral : पिता को अनोखी विदाई…! अंतिम संस्कार में हेलिकॉप्टर से की पैसों और फूलों की बारिश…यहां देखें VIDEO

4 लाख 17 हजार रुपए की बारिश

अमेरिका, 04 जुलाई। Father Funeral : अंतिम संस्कार को लोग आमतौर पर श्रद्धा और शांति के साथ मनाते हैं, लेकिन अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में एक व्यक्ति ने अपने पिता को विदाई देने के लिए अनोखा और चर्चा में रहने वाला तरीका अपनाया। इस शख्स ने अपने पिता डैरेल थॉमस के अंतिम संस्कार के मौके पर हेलिकॉप्टर से फूलों के साथ-साथ पैसों की बारिश कर दी।

आसमान से बरसे नोट और गुलाब की पंखुड़ियां

जानकारी के अनुसार, करीब 4.17 लाख रुपये (लगभग 5,000 डॉलर) की राशि गुलाब की पंखुड़ियों के साथ आसमान से बरसाई गई। इस नज़ारे को देखने और नोट लूटने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। आयोजन स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया।

बेटे ने निभाई पिता की आखिरी ख्वाहिश

पैसे की बारिश करवाने वाले बेटे ने बताया कि उनके पिता डैरेल थॉमस एक सफल व्यवसायी और दानवीर थे। वे जीवनभर जरूरतमंदों की मदद करते रहे। बेटे का कहना था, “यह उनके प्यार का आखिरी इजहार था। उन्होंने हमेशा समाज को कुछ लौटाने की बात की थी। यह उनकी अंतिम ख्वाहिश थी, जिसे मैंने सम्मान के साथ पूरा किया।”

सोशल मीडिया पर वायरल

इस अनोखे विदाई कार्यक्रम का वीडियो (Father Funeral) अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोग इसे प्रेरणादायक और भावुक क्षण बता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने इस तरीके को बेवजह दिखावा करार दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button