
रायपुर। CG Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 फरवरी से शुरू हो गया है। मतदान को लेकर ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। मतदाता सुबह 6 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं, जहां लंबी कतारें लगने लगी हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगी।
CG Panchayat Election: जारी अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव कुल 3 चरणों में होने हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सोमवार 17 फरवरी को सभी जिलों के 53 ब्लॉक पंचायतों में वोटिंग होना है। मतदान सोमवार को सुबह से दोपहर दो बजे तक होगा।
CG Panchayat Election: कल होगी पहले चरण की मतगणना
वोटिंग के दूसरे दिन ही मतगणना भी हो जाएगी। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। रविवार की सुबह स्थानीय जनपद पंचायत से मतदान दलों को रवाना किया गया। संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई है।
CG Panchayat Election: बैलेट पेपर से होंगे पंचायत चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, जनपद पंचायत के सदस्य, जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए वोट डाले जाएंगे। यह चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होगी. जिसमें सरपंच के लिए नीला, पंच के लिए सफेद, जनपद सदस्य के लिए पीला व जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र होंगे।
CG Panchayat Election: 1,58,12,580 मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए जिला पंचायत के 433, जनपद पंचायत के 2973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 और वार्ड (पंच) के 1,60,180 पदों पर चुनाव होगा। इसके लिए 1,58,12,580 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के लिए कुल 31,041 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 7128 संवेदनशील और 2161 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र होंगे।