
कोरबा। पटवारियों के तबादला के बाद आज एसडीएम ने पदस्थापना आदेश जारी किया है। जारी सूची के अनुसार चर्चित पटवारी बजरंग पुलस्त को बरीडीह भेजा गया है।
बता दें कि कलेक्टर ने 125 पटवारियों का तबादला किया था। तबादले के बाद से चर्चित पटवारी बजरंग पुलस्त को कोरबा हल्का में पदस्थ करने के लिए जमीन दलालों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। जिसे लेकर सोशल मीडिया में जमकर बवाल मचा था। सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के बाद आज उन्हें बरीडीह पोस्टिंग किया गया है।
देखें सूची