
न्यूज डेस्क। अंक ज्योतिष शास्त्र में कुल 1 से लेकर 9 तक मूलांक बताए गए हैं। हर मूलांक का एक ग्रह स्वामी भी होता है, जिसका प्रभाव उस मूलांक के जातक पर पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आगे चलकर माता-पिता का नाम रौशन करते हैं।
घूमने-फिरने के होते हैं शौकीन
हम बात कर रहे हैं मूलांक 2 के जातकों की। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 उन लोगों का होता है, जिसका जन्म किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है। इस मूलांक का संबंध चंद्रमा से है। चंद्रमा के प्रभाव से ये लोग काफी रचनात्मक होते हैं, जिसके बल पर यह करियर में सफलता हासिल करते हैं। साथ ही यह जातक अपने माता-पिता का भी नाम रौशन करते हैं।
कैसा होता है स्वभाव
ऐसे में इस मूलांक के लोग भावुक और शांत स्वभाव के होते हैं। इसी के साथ यह जातक बहुत ही सौम्य स्वभाव वाले और गहराई से भरे होते हैं। इनके इसी स्वभाव के कारण लोग इनकी तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते हैं और दोस्त बन जाते हैं। साथ ही यह लोग दूसरों का भी पूरा ख्याल रखते हैं। लेकिन वहीं ये लोग थोड़े शंकालु किस्म के भी होते हैं और काफी ओवरथिंकिंग करते हैं।
होती है ये खासियत
मूलांक 2 वाले लोग बहुत सहयोगी भी होते हैं और सामने वाले के मन की बात आसानी से समझ जाते हैं। यही कारण है कि जहां भी यह लोग जाते हैं, वहां सभी का दिल जीत लेते हैं। साथ ही इनकी एक खासियत यह भी है कि यह लोग कठिन-से-कठिन परिस्थिति में अपना संयम बनाए रखते हैं। इतना ही नहीं, धन कमाने से लेकर योजना बनाने तक यह सभी कार्यों में माहिर होते हैं। ऐसे में मूलांक 2 के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।