
छिंदवाड़ा। जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मालिक गोविंदन रंगनाथन को शुक्रवार को परासिया सिविल कोर्ट में पेश किया गया। एसआईटी (Special Investigation Team) ने आरोपी की पुलिस रिमांड की मांग की, जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए 20 अक्टूबर तक यानी 10 दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की है।
कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जब एसआईटी की टीम रंगनाथन को लेकर कोर्ट पहुंची, तो वकीलों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। कई वकीलों ने रंगनाथन को फांसी देने की मांग करते हुए नारे लगाए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया।
बताया गया कि छिंदवाड़ा एसआईटी की छह सदस्यीय टीम ने चेन्नई से रंगनाथन को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे टीम उसे परासिया थाने लेकर आई, जहां करीब पांच घंटे तक लगातार पूछताछ की गई। इसके बाद शाम को उसे अदालत में पेश किया गया।
रंगनाथन पर आरोप है कि उनकी कंपनी की कफ सिरप से कई राज्यों में 25 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी। मामले की जांच अभी जारी है।