High Voltage Line : कोरबा से दुखद खबर…! हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आए डॉक्टर दंपति में पति की मौत…पत्नी गंभीर
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

कोरबा, 27 जुलाई। High Voltage Line : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब घर की छत की सफाई कर रहे डॉक्टर दंपति 11 हजार केवी की हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आ गए। हादसे में डॉ. कलीम रिजवी (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी डॉ. फिरदोस रिजवी (39) गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसा कैसे हुआ?
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर दंपति अपने घर की छत पर साफ-सफाई कर रहे थे। इस दौरान डॉ. कलीम एक लोहे का पाइप उठा रहे थे, जो छत के पास से गुजर रही 11 हजार केवी की हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया। करंट लगते ही वे मौके पर ही गिर पड़े। उन्हें बचाने की कोशिश में उनकी पत्नी फिरदोस भी झुलस गईं।
परिवार के अन्य सदस्यों ने घटना की आवाज सुनकर तत्काल छत पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने डॉ. कलीम को मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि इलाके में लंबे समय से हाई वोल्टेज लाइन बहुत नजदीक से गुजर रही थी और इसकी शिकायत बिजली विभाग व प्रशासन से की गई थी। लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
पुलिस जांच में जुटी
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सवालों के घेरे में बिजली विभाग
इस हादसे ने एक बार फिर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाई वोल्टेज लाइन के इतने नजदीक से गुजरने और पहले से दी गई शिकायतों के बावजूद किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई, जो इस हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।
यह घटना न केवल एक परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चेतावनी है कि बुनियादी सुरक्षा मानकों की अनदेखी किस तरह से जानलेवा साबित हो सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए तत्काल उपाय किए जाएं।