Coal Scam in CG : कोयला घोटाले में बड़ा अपडेट…! नवनीत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत…4 महीने बाद जेल से रिहाई का रास्ता साफ
अधिवक्ता शशांक मिश्रा ने रखे मजबूत तर्क
रायपुर, 10 दिसंबर। Coal Scam : बहुचर्चित कोयला घोटाले के मामले में बड़ा फैसला सामने आया है। आरोपी नवनीत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। नवनीत पिछले 4 महीने से रायपुर जेल में न्यायिक हिरासत में था।
नवनीत तिवारी, कथित कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी नवनीत सूर्यकांत तिवारी का रिश्ते में भाई माना जाता है। जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सुर्यकांत की बेंच ने यह राहत प्रदान की।
अधिवक्ता शशांक मिश्रा ने रखे मजबूत तर्क
नवनीत तिवारी की ओर से अधिवक्ता शशांक मिश्रा ने पक्ष रखते हुए बताया कि गिरफ्तारी में प्रक्रियागत त्रुटियां थीं और मामले में पर्याप्त ठोस प्रमाण नहीं हैं। बचाव पक्ष के तर्कों पर विचार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली।
कोयला घोटाले से जुड़े कई मामलों में लगातार जांच जारी है। ऐसे में नवनीत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत को मामले की दिशा पर प्रभाव डालने वाला कदम माना जा रहा है। फिलहाल जमानत आदेश जेल प्रशासन तक पहुँचने के बाद नवनीत तिवारी की रिहाई की प्रक्रिया शुरू होगी। इस फैसले ने मामले में नया मोड़ ला दिया है और आने वाले दिनों में इसके दूरगामी प्रभाव देखे जा सकते हैं।



