
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। यह आदेश 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा।
जारी आदेश के अनुसार मिलिंद पांडे, जो अब तक कार्यालीन अधीक्षक (संचाल/संचालन) संगम बिलासपुर पद पर कार्यरत थे, उन्हें कार्यालीन अधीक्षक (परियोजना) संगम बिलासपुर बनाया गया है। अनुपम सरकार, वर्तमान में कार्यालीन अधीक्षक (परियोजना) संगम बिलासपुर, को कार्यालीन अधीक्षक (संचाल/संचालन) संगम बिलासपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।एस. मुख्तार, जो पहले कार्यालीन अधीक्षक अधिकारी (नगर) धुआं बिलासपुर पद पर थे, अब कार्यालीन अधीक्षक (एसटीपी) संगम बिलासपुर पद पर पदस्थ किए गए हैं।
यह आदेश सीएसपीडील के मुख्य अभियंता (मा.से.) राजेन्द्र प्रसाद के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। कंपनी प्रबंधन का मानना है कि इन तबादलों से प्रशासनिक व्यवस्था और कार्यप्रणाली में बेहतर संतुलन स्थापित होगा।