
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वार्षिक क्रिकेट पुरस्कार समारोह में कोरबा जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने प्लेट ग्रुप चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। रायपुर स्थित रिजॉर्ट में 7 अगस्त को हुए इस समारोह में कोरबा को चैंपियन बनने पर 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।
समारोह में रणजी ट्रॉफी, वीनू मांकड़, सीके नायडू और डूंगरपुर ट्रॉफी सहित सभी ग्रुप के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। एलीट ग्रुप में सर्वाधिक 465 रन बनाने वाले कोरबा के बल्लेबाज मनन देवांगन को 25 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई।
वर्ष 2025 में कोरबा अंडर-14 टीम उपविजेता और अंडर-16 टीम विजेता रही, जिसके आधार पर प्लेट ग्रुप का खिताब कोरबा के नाम रहा। अंडर-14 में मनन देवांगन, दीप राय और लवलेश यादव, जबकि अंडर-16 में दीप राय, रितेश सारथी और लवकेश यादव का राज्य कैंप के लिए चयन हुआ।
कोरबा क्रिकेट के जूनियर खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में एनसीए कोच अनिल प्रजापति का अहम योगदान रहा। पुरस्कार वितरण समारोह में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बीबी साहू, सचिव अखिलेश तिवारी, कोषाध्यक्ष सी.एल. यादव, दिनेश मिश्रा और विजय बुधिया मंच पर उपस्थित रहे।