
BJP national president election: पार्टी संगठन चुनावों के लिए राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण ने एक बयान में कहा कि तीनों सांसद इन राज्यों के अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनावों के लिए केंद्रीय प्रभारी होंगे। सत्तारूढ़ भाजपा के पास कुल 37 संगठनात्मक राज्य हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू होने से पहले कम से कम 19 में संगठन की चुनावी प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। अब तक, उनमें से 14 में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
https://x.com/BJP4India/status/1938499505445585397?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1938499505445585397%7Ctwgr%5Eb36531341108d43d9911a636a2b342dd6fd3d70d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ftheruralpress.in%2F2025%2F06%2F27%2Felection-of-bjp-national-president-is-in-full-swing-these-3-leaders-have-got-big-responsibility%2F
BJP national president election: बता दें कि भाजपा के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल काफी पहले ही पूरा हो चुका है। अब ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भाजपा तेजी से आगे बढ़ रही है क्योंकि पार्टी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र, उत्तराखंड तथा पश्चिम बंगाल में संगठनात्मक चुनावों की देखरेख के लिए तीन वरिष्ठ सदस्यों को नियुक्ति किया है।