सिलतरा, 27 सितंबर। Godavari Plant : गोदावरी प्लांट में हुई दुर्घटना में ग्राम खौना निवासी तुलसी भट्ट की दुखद मृत्यु हो गई। आज उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ, जिसमें MLA अनुज शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान पीड़ित परिवार को 46 लाख रुपए का मुआवजा चेक भी सौंपा गया।
परिवार से मिले अधिकारियों ने ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति और परिजनों को इस भारी दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। दुर्घटना में हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह मुआवजा परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया गया है।
स्थानीय समाज ने भी मृतक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के साथ सहानुभूति जताई। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन ने पुनः इस तरह की दुर्घटनाओं से बचाव के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि,रायपुर में शुक्रवार को सिलतरा पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित गोदवारी स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया, जहां बंद फैक्ट्री की अचानक दीवार गिर गई। इस दौरान मलबे में दबकर 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक एजीएम रैंक का अधिकारी शामिल है। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं।