Kargil Vijay Diwas : कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया याद…! दो मिनट का मौन रखा गया
मजबूत नागरिक से बनता है मजबूत देश : कलेक्टर अजीत वसंत

कोरबा, 27 जुलाई। Kargil Vijay Diwas : कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज कोरबा जिले के सुभाष चौक, निहारिका में पूर्व सैनिक संघ द्वारा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं दीप जलाए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “हमारे सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अनेक कठिन परिस्थितियों में युद्ध लड़े हैं। कारगिल युद्ध उन चुनौतियों में से एक था, जिसे हमारे जांबाज सैनिकों ने अदम्य साहस से जीता। यह युद्ध देश के हर नागरिक को गौरव और एकता का संदेश देता है।”
उन्होंने कहा कि “हाल ही में संपन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भी हमारे सैनिकों ने अपने पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन किया है। हम सभी शांति चाहते हैं, लेकिन शांति के लिए सशक्त और संगठित होना जरूरी है। कोई भी देश अपने मजबूत नागरिकों, जवानों और किसानों से ही मजबूत बनता है। आने वाली युवा पीढ़ी को यह समझना होगा कि एकजुटता और राष्ट्रप्रेम ही हमारी असली ताकत है।”
कलेक्टर श्री वसंत ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा, “मजबूत देश वही होता है जहाँ नागरिक अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हैं। कारगिल के शहीदों ने जो बलिदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।”
कार्यक्रम में पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन ने भी संबोधित करते हुए शहीदों के बलिदान को राष्ट्र का गौरव बताया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही गायक संदीप शर्मा सहित अन्य कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिससे माहौल भावुक और प्रेरणादायक हो उठा।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संघ के श्री मुकेश अदवालेखा, दीपक सिंह, एनसीसी के श्री राजेन्द्र सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, नगर के पार्षदगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर देशप्रेम की भावना को नमन किया।