
नई दिल्ली। CBSE Board Exam: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत चल रहे सुधारों के क्रम में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक अहम मसौदे को मंजूरी प्रदान कर दी है। दरअसल, शिक्षा मंत्रालय की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक में बोर्ड के उस ड्राफ्ट को मंजूरी मिल गई जिसमें 10वीं बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराने की बात रखी गई थी।
CBSE Board Exam: शिक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी
बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 को साल में दो बार आयोजित करने का प्रस्ताव जारी किया। शिक्षा मंत्रालय ने माननीय शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की मेजबानी की जहां इस नीति परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा की गई।
CBSE Board Exam: प्रस्ताव का उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का मौका देना है, जिससे छात्रों पर दबाव और तनाव कम हो। शिक्षा मंत्रालय ने बोर्ड के इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। अब 2026 से 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार होंगी।
CBSE Board Exam: कब-कब आयोजित होंगी परीक्षा
बोर्ड के इस ड्राफ्ट के अनुसार, 2026 से 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित होंगी। बोर्ड एग्जाम का पहला फेज फरवरी-मार्च में और दूसरा फेज मई में निर्धारित रहेगा। दोनों परीक्षाओं में पूरा पाठ्यक्रम शामिल होगा, जिससे छात्रों के ज्ञान और कौशल का व्यापक मूल्यांकन सुनिश्चित होगा। दोनों फेज की परीक्षाओं का रिजल्ट भी अलग-अलग जारी होगा। इसके अलावा प्रायोगिक परीक्षा या आंतरिक मूल्यांकन केवल एक बार किया जाएगा।
CBSE Board Exam: प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट एक ही बार होंगे
बोर्ड के इस ड्राफ्ट में कहा गया है कि 10वीं की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित होंगी, लेकिन प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट साल में केवल एक ही बार आयोजित किए जाएंगे। इस नए स्ट्रक्चर का उद्देश्य छात्रों को अधिक फ्लैक्सिबिलिटी प्रदान करना और साल में एक बार बोर्ड एग्जाम देने के दबाव को कम करना है। छात्रों को दोनों सत्रों में उपस्थित होने और अपनी तैयारी के लिए सबसे उपयुक्त सत्र चुनने का अवसर मिलेगा।