
उल्टी चाल आर्थिक स्थिति, प्रेम आदि पर नकारात्मक असर डालती है. 2 मार्च से शुक्र मीन राशि में वक्री हो रहे हैं और शुक्र वक्री रहकर 5 राशि वालों को धन-दौलत, लव लाइफ और मैरिड लाइफ में खासे कष्ट देंगे. वहीं कुछ राशि वालों को बहुत लाभ देंगे.
मिथुन राशि
वक्री शुक्र आपके जीवन के कई पहलुओं पर नकारात्मक प्रभाव डालेंगे. लव लाइफ में अनबन हो सकती है. पैसे बचाने की कोशिशें नाकाम रहेंगी. इनकम में कमी आ सकती है. कारोबार औसत रहेगा.
कर्क राशि
शुक्र वक्री रहकर कर्क राशि वालों का बजट बिगाड़ेंगे. बीमारियों पर अप्रत्याशित खर्च हो सकता है. वर्कप्लेस पर सीनियर्स से झगड़ा हो सकता है. धैर्य से काम लें. आर्थिक तंगी रहेगी.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह समय कई चुनौतियां देने वाला साबित हो सकता है. मनचाहा काम ना मिलने से परेशान रहेंगे. करियर और आर्थिक स्थिति के लिए समय नकारात्मक है. घर में झगड़े होंगे. हालांकि, संपत्ति से लाभ हो सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों के रिश्तों के लिए यह समय संभलकर चलने का है. लव लाइफ हो या शादीशुदा जिंदगी, दोस्ती हो या परिजन रिश्तों में खटास आ सकती है. काम का बोझ रहेगा. पैसा अटक सकता है.