
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ CSCS द्वारा 8 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक आयोजित इंटर डिस्ट्रीक्ट अंडर 16 पुरुष वर्ग का दो दिवसीय टेस्ट मैचों की प्रतियोगिता में कोरबा जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्ले ग्रुप में चैंपियन बनकर एलीट ग्रुप में जगह बनाई।
कोरबा ने पहला मैच बिलासपुर ब्लू के खिलाफ सेरसा ग्राउंड में पारी से जीता। दूसरा मैच सरगुजा के खिलाफ भी सेरसा में पारी से जीता और 14 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा। सेमीफाइनल में कांकेर ग्राउंड पर बस्तर के खिलाफ कोरबा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में 318 रन बनाए, जिसमें रितेश सारथी ने 180 रन की शानदार पारी खेली।
बस्तर की टीम 57 ओवर में 140 रन पर सिमट गई और कोरबा ने यह मैच पारी से जीत लिया। इसके साथ ही कोरबा ने प्लेट ग्रुप में पहला स्थान हासिल कर एलीट ग्रुप में प्रवेश किया। एलीट ग्रुप के मैच 1 मई से भिलाई में होंगे।
0.भावेश और रितेश सारथी ने किया शानदार प्रदर्शन
कोरबा के गेंदबाज भावेश दुबे ने 17 विकेट लिए, जबकि रितेश सारथी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। टीम के मैनेजर विशाल दुबे और कोच अनिल प्रजापति ने बताया कि इस साल अंडर-14 टीम जनवरी में फाइनल खेली थी और अब अंडर-16 ने भी फाइनल जीता, जो जूनियर क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि है। कोरबा क्रिकेट एसोसिएशन के बीबी साहू, जीत सिंग, अखिलेश, सीएल यादव, अजय राव और महेश ने खिलाड़ियों को बधाई दी।