
कोरबा। नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक में एक्सीडेंटल सभापति की बात गूंज रहा है। भाजपा पार्षद व वरिष्ठ नेता अशोक चावलानी ने कहा सभापति को एक्सीडेंटल कहते हुए तंज कस दिया। श्री चावलानी की बाते सुनते ही सत्ता पक्ष के पार्षद तो कुछ बोले लेकिन विपक्षी खेमा के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया।
बता दें कि आज नगर निगम का बजट सत्र चल रहा है। नए पार्षदों के पहला सामान्य सभा भी है। सो बजट सत्र शुरू होते ही एक से बढ़कर कमेंट्स कसते हुए मजकिया अंदाज में एक दूसरे का मजा ले रहे है।
देखें VDO
Video Player
00:00
00:00