Featuredदेशराजनीति

जाति की राजनीति…’, इटावा चोटी कांड पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

यूपी।उत्तर प्रदेश के इटावा के दादरपुर गांव में कथावाचक के साथ चोटी कांड के बाद सियासी पारा गरमाया हुआ है। इसी बीच बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं 25 दिन से बाहर था, मुझे ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन जब आया तो सुनने में आया है कि किसी कथावाचक की चोटी काटी गई, जो जाति के नाम पर किया गया। शायद उत्तर प्रदेश की घटना है।

 

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस घटना को लेकर राजनेता अपनी रोटी सेक रहे। जातिवाद को बढ़ावा दे रहे। शास्त्री ने कहा कि भिमंडी के इस मंच से हम एक घोषणा कर रहे हैं कि जातियों की राजनीति करोगे तो देश का बंटाधार हो जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश को न्यूजीलैंड,आस्ट्रलिया और अमेरिका बनाना है तो जातियों से ऊपर उठकर कास्टनिज्म के ऊपर नहीं राष्ट्रनिज्म को ऊपर खेल खेलना पढ़ेगा। शास्त्री ने कहा कि जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद पर जीना पड़ेगा।

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि यह बात सही है कि किसी का सिर नहीं मुढ़ाना चाहिए। चोटी नहीं काटनी चाहिए। जिन्होंने भी यह कार्य किया ठीक नहीं किया। शास्त्री ने कहा कि हम जातिवाद के पक्ष में नहीं हैं। चाहे वो कोई भी हो, लेकिन जाति बदल करके आपको दूसरी जातियों के नाम का सहारा लेकर भगवान की कथा कहने के लिए, भगवान के फ्राडगिरी भी नहीं करनी चाहिए।

 

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिन्होंने भी चोटियां काटीं, उन लोगों को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। भारत में न्यायपालिका हैं। अगर कोई गलत कर रहा, अपने नाम नाम के दो-दो आधार कार्ड बनाए तो पुलिस को बताओ। लेकिन किसी को जातिवाद के नाम पर दंड नहीं देना चाहिए। शास्त्री ने कहा कि इस घटना में बाद में कई तरह की बातें निकलकर आईं। सत्य और असत्य तो बजरंगबली जानें, लेकिन मैं राजनेताओं से कहेंगे कि अपने स्वार्थ के लिए देश को बर्बाद मत कर दो। हमने विदेशों में देखा है कि वहां देश के लिए मरते और जीते हैं और जो देश के लिए जीए वही इंसान है वरना मरा हुआ मुर्दा है। शास्त्री ने कहा कि भारत को बचाने के लिए जातियों से ऊपर उठना पड़ेगा, क्षेत्रवाद से ऊपर उठना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button