
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने ‘Operation Mahadev’ के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में घातक हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पवित्र अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी बड़े हमले की योजना बना रहे थे, जिसे सेना ने समय रहते नाकाम कर दिया। मुठभेड़ में शामिल आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा के भी शामिल होने की खबर है।
Operation Mahadev: आतंकियों के पास से मिले खतरनाक हथियार
मुठभेड़ के बाद आतंकियों के शव और उनके ठिकाने से कई खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं। इनमें एक अमेरिकी M4 कार्बाइन, एक AK-47 राइफल, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक उपकरण शामिल हैं।
Operation Mahadev: अमेरिकी M4 कार्बाइन
यह एक घातक राइफल है, जो 500 मीटर तक सटीक निशाना लगा सकती है। स्टील की गोलियों से लैस यह राइफल बुलेटप्रूफ जैकेट को भी पार कर सकती है और करीब से हमला करने के लिए बेहद प्रभावी मानी जाती है।
Operation Mahadev: AK-47 राइफल
AK-47 राइफल की मारक क्षमता 300 मीटर तक होती है और एक मिनट में सैकड़ों गोलियां दाग सकती है। पहलगाम हमले में भी इसी हथियार का इस्तेमाल हुआ था।
Operation Mahadev: हैंड ग्रेनेड
हैंड ग्रेनेड विस्फोटक हथियार है जिसे हाथ से फेंका जाता है। आतंकी इसका इस्तेमाल करने की योजना बना रहे थे। इसके अलावा, सैटेलाइट फोन, चाकू और खंजर जैसे अन्य घातक उपकरण भी बरामद किए गए हैं।