Digital Crop Survey : खेत में पहुंचे कलेक्टर अजीत वसंत…! डिजिटल फसल सर्वेक्षण कार्य का लिया जायजा…पटवारियों को दी सख्त हिदायत

कोरबा, 20 अगस्त। Digital Crop Survey : कलेक्टर अजीत वसंत ने आज तहसील भैंसमा के ग्राम करमंदी में पहुंचकर डिजिटल फसल सर्वेक्षण कार्य का मैदानी निरीक्षण किया। वे सीधे किसान भरतलाल और चमार साय के खेत पर पहुंचे और वहाँ सर्वेयर और राजस्व अमले द्वारा किए जा रहे कार्य का बारीकी से अवलोकन किया।
इस दौरान कलेक्टर ने पटवारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गिरदावरी कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो और यह कार्य पूरी शुद्धता से किया जाए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन गांवों में सर्वे नहीं हो रहा, वहाँ भी जल्द से जल्द सर्वे पूरा किया जाए।
किसानों से की चर्चा, बताया डिजिटल क्रॉप सर्वे का फायदा
कलेक्टर अजीत वसंत ने मौके पर मौजूद किसानों से संवाद कर डिजिटल फसल सर्वे के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि, अब सर्वेयर खेत पर जाकर डिजिटल क्रॉप सर्वे ऐप के माध्यम से खेत का फोटो लेकर प्रविष्टि करेंगे। इससे फसल के रकबे में गलत प्रविष्टियों की संभावना खत्म हो जाएगी। किसानों को बार-बार दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कराना पड़ेगा, जिससे उनका समय और श्रम बचेगा। फसल संबंधी सभी जानकारी एक ही जगह उपलब्ध रहेगी, जिससे एमएसपी पर उपज बेचना आसान होगा।
अब तक का सर्वे प्रगति रिपोर्ट
जिले की 12 तहसीलों के 417 ग्रामों का जियो-रिफ्रेंसिंग कार्य पूरा।
30 सितंबर तक इन ग्रामों के 367,864 खसरों का सर्वे किया जाना है।
951 सर्वेक्षक और पटवारी कर रहे हैं कार्य।
अब तक 2,312 खसरों का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी
दिनेश कुमार नाग, सीईओ जिला पंचायत, क्षितिज गुरभेले, सहायक कलेक्टर, सरोज महिलांगे, एसडीएम, के.के. लहरे, तहसीलदार और संबंधित किसान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।