Breakingक्राइमछत्तीसगढ़

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की दीवार फांदकर रनवे से होते हुए एटीसी टावर तक पहुंच गया संदिग्ध, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। Swami Vivekananda Airport: छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्वामी विवेकानंद विमानतल पर बड़ी सुरक्षा चूक हुई जब एक आरोपी एयरपोर्ट की दीवार फांदकर अंदर घुसा और रनवे से होते हुए एयरपोर्ट के नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर में घुस गया। सीआईएसएफ की रिपोर्ट पर माना थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Swami Vivekananda Airport: नए एटीसी टावर की तीसरी मंजिल तक पहुंच गया

जानकारी के अनुसार आरोपी नए एटीसी टावर की तीसरी मंजिल तक पहुंच गया। एटीसी कर्मचारियों के उसे देखकर होश उड़ गए। यहां तक केवल वहीं व्यक्ति की पहुंच सकता है, जिसे बड़ा सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिला होता है। सूचना मिलते ही हड़बड़ाए जवान टावर में घुसे और संदिग्ध को दबोच लिया।

Swami Vivekananda Airport: घटना देर रात की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पारसमणी ध्रुव के रूप में हुई है जो सरायपाली थाना तेंदुकोना जिला महासमुंद का रहने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के वक्त आरोपी नशे की हालत में था।

 

Swami Vivekananda Airport: सुरक्षा के दावों की पोल खुली

 

बता दें कि एयरपोर्ट परिसर में बहुत सारे ऐसे ठिकानें हैं, जहां यदि उसके हाथों में हथियार होता या वह हवाई पट्टी पर अचानक टेकआफ या लैंडिंग करते किसी प्लेन के सामने आ जाता, तो एक बड़ी घटना घटित हो जाती। सुरक्षा से जुड़े जानकारों का कहना है कि अगर ये कोई नक्सली या आतंकवादी होता, तो उसका अंजाम कुछ भी हो सकता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button