रायपुर, 14 सितंबर। Stranger Nude Party : राजधानी रायपुर में एक कथित ‘स्ट्रेंजर न्यूड पार्टी’ आयोजित करने की तैयारी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह पार्टी SS फॉर्म्स हाउस में आयोजित होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने छापा मारकर पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
गिरफ्तार हुए प्रमुख आरोपी
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार मुख्य आरोपियों में से एक छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड का सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता संतोष गुप्ता भी शामिल है। इसके अलावा आयोजक संतोष जेवानी, अजय महापात्रा, सोशल मीडिया प्रमोटर अवनीश गंगवानी, डिजिटल प्रमोटर जेम्स बैक, दीपक सिंह और देवेंद्र कुमार के साथ एसएस फार्म्स हाउस के मालिक संतोष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
पार्टी को सोशल मीडिया पर खुलेआम प्रमोट किया जा रहा था, जिसमें “न्यूड स्ट्रेंजर पार्टी” जैसी आपत्तिजनक गतिविधियों का प्रचार किया गया था। मामला सामने आते ही तेलीबांधा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इन आरोपियों पर आईटी एक्ट, अश्लीलता फैलाने, सार्वजनिक मर्यादा भंग करने, और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
समाज में मची हलचल
यह मामला सामने आने के बाद राजधानी के सामाजिक और प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई है। खासकर यह तथ्य कि फार्म हाउस का मालिक एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी है, इस घटना को और भी गंभीर बना देता है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह की गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और जांच जारी है कि कहीं इससे जुड़े और लोग या गिरोह तो सक्रिय नहीं हैं।