BJYM प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने लगाए गए आरोपों को बताया साजिश…बोले- कानूनी लड़ाई लड़ूंगा…VIDEO
कांग्रेस पर साजिश रचने का आरोप

रायपुर। BJYM : हाल ही में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर सामने आए कथित व्यक्तिगत आरोपों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इस पूरे मामले में राहुल टिकरिहा ने आज प्रेस वार्ता कर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए सभी आरोपों को “राजनीतिक षड्यंत्र” बताया है और कहा है कि वह कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
क्या है मामला?
राहुल टिकरिहा के खिलाफ एक पत्र सामने आया, जिसे उनके कथित चाचा द्वारा जारी किया गया बताया जा रहा है। इस पत्र को कांग्रेस से जुड़े एक नेता ने सोशल मीडिया पर वायरल किया। पत्र में व्यक्तिगत संबंधों को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए थे। राहुल टिकरिहा ने कहा कि, वह व्यक्ति मेरे परिवार का हिस्सा नहीं है, जिसे चाचा बताया जा रहा है।
यह 2022 का पुराना मामला है, जिस पर 2023 में कोर्ट का फैसला आ चुका है। कोर्ट ने मुझे क्लीन चिट दी थी और कहा था कि प्रस्तुत तथ्य भ्रामक हैं। यह सब एक राजनीतिक षड्यंत्र है क्योंकि मैंने कांग्रेस विधायक के खिलाफ जनता के हक में आवाज उठाई थी।
टिकरिहा ने वायरल ऑडियो को फेक और एडिटेड बताया। कहा, यह छेड़छाड़ किया गया ऑडियो है, जिसे मेरी छवि को नुकसान पहुँचाने के लिए वायरल किया गया। मुझे बदनाम करने की सोची-समझी साजिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि, हमारे पास जो भी वायरल स्क्रीनशॉट और सामग्री आएगी, उन सब पर मानहानि का नोटिस भेजा जाएगा। मैं एफआईआर दर्ज करवाऊंगा और न्यायालय भी जाऊंगा।
इस पूरे घटनाक्रम ने प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। कांग्रेस और भाजपा के बीच सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणियाँ और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।
राहुल टिकरिहा ने जहां इसे व्यक्तिगत बदनामी का प्रयास बताया है, वहीं कांग्रेस खेमे में इसे गंभीर मामला बताते हुए जांच की मांग की जा रही है। अब यह देखना अहम होगा कि यह मामला राजनीति के गलियारों से अदालत के दरवाजे तक कैसे पहुंचता है, और अंततः सच किसके पक्ष में होता है।