कोरबा। प्रतिबंधित मार्ग पर नशे में धुत वाहन चालक गाड़ी दौड़ाते हुते सर्वमंगला मंदिर के रास्ते जा रहा। जिसे चौक में तैनात पुलिसकर्मियों ने रोककर कार्रवाई की।प्रत्यक्षदर्शियों की माने ट्रेलर चालक तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ा रहा था, जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना थी। पुलिसकर्मियों की सूझबूझ के कारण आज किसी बड़ी दुर्घटना को रोकने में बड़ी भूमिका रही।
देखें वीडियो
बता दें कि नवरात्र में सर्वमंगला मंदिर में होने वाले भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग से भारी वाहनों के परिचालन को बंद किया गया है। इसके बाद भी आज एक वाहन चालक नशे में वाहन दौड़ाते हुए मंदिर मार्ग में घुस रहा था। सर्वमंगला चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सूझबूझ से गाड़ी को खड़ा कराया और 185 की कार्रवाई की है।
इस संबंध में सर्वमंगला चौकी विभव तिवारी ने कहा कि मंदिर में आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौबीस घंटे तैनात है। सर्वमंगला चौक में पुलिस के वीर जवान ड्यूटी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। आज नशे में धुत वाहन चालक के विरूद्ध 185 की कार्रवाई की गई है।