Featuredक्राइमछत्तीसगढ़

अवैध शराब तस्करो पर SSP की ताबड़तोड़ कार्रवाई..दो ट्रक 14 हजार लीटर अवैध शराब, कीमत तीन करोड़; जशपुर में एक सुराग से हाईटेक सिंडिकेट का खुलासा

जशपुर। शराब तस्करों के खिलाफ जशपुर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस ने मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक और अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के साथ ही पुलिस अब तक दो ट्रकों से 1,574 पेटी शराब और कुल 14,027 लीटर अवैध शराब को जब्त कर चुकी है, जिसकी बाजार कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

 

 

ऐसे हुआ तस्करी नेटवर्क का खुलासा

 

यह मामला तब सामने आया जब दो दिन पहले पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब से झारखंड और बिहार की ओर अवैध शराब तस्करी की जा रही है। पुलिस ने लोरो घाट के पास एक 12 चक्के वाले अशोक लेलैंड ट्रक (PB 11CP 2003) को रोककर तलाशी ली। उसमें पुट्टी सीमेंट की बोरियों के नीचे 7,015 लीटर शराब छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने तत्काल ट्रक चालक श्रवण सिंह (43) निवासी चंबा, पंजाब को गिरफ्तार कर लिया।

 

जांच के दौरान जब्त मोबाइल डेटा और पूछताछ से एक और ट्रक की जानकारी मिली, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब होने की संभावना जताई गई। इसके बाद एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में एक टीम मध्य प्रदेश के अनूपपुर भेजी गई।

 

अनूपपुर से दूसरी ट्रक जब्त, आरोपी गिरफ्तार
साइबर सेल की मदद से संभावित ट्रक (UP 14DT 7849) को ट्रैक किया गया और जब जांच की गई तो इसमें 784 पेटियों में 18,180 बोतल अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 7,012 लीटर और बाजार मूल्य लगभग ढाई करोड़ रुपये था। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक बलविंदर उर्फ गोलू (25) निवासी पटियाला, पंजाब को हिरासत में ले लिया।

तस्करी का तरीका – हाईटेक सिंडिकेट का खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने तस्करी के पैटर्न का खुलासा किया। शराब तस्करों का नेटवर्क पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के नया गांव चीका रोड से शुरू होता था। यहां से एक लोडेड ट्रक झारखंड के हजारीबाग भेजा जाता, जहां से दूसरी तस्कर टीम ट्रक को लेकर किसी अन्य स्थान पर शराब अनलोड करता। इसके बाद खाली ट्रक चालक को वापस पंजाब भेज दिया जाता और उसे माल ढुलाई के बदले नकद पैसे सौंपे जाते। चालक को यह नहीं बताया जाता था कि शराब कहां से लोड हुई और कहां उतारी गई।

कानून की पकड़ में तस्करों का नेटवर्क

 

पुलिस की इस कार्रवाई से अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह की एक बड़ी कड़ी उजागर हुई है। पुलिस का मानना है कि यह एक संगठित सिंडिकेट है, जो टोल प्लाजा और चेकिंग से बचने के लिए ग्रामीण इलाकों की पक्की सड़कों का इस्तेमाल करता है।

 

 

एसएसपी बोले – सरगना तक पहुंचने की कोशिश जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर गिरोह के सरगना तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा भी की।

अब तक की बड़ी बरामदगी

कुल शराब – 14,027 लीटर
जब्त ट्रक – 2
गिरफ्तार आरोपी – 2 (दोनों ट्रक चालक)
कुल शराब की कीमत – 3 करोड़ रुपये

जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने शराब तस्करों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। अब पुलिस इस गिरोह की जड़ तक पहुंचने के लिए और भी कड़ी जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button