
कोरबा। नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 64, प्रेमनगर में खोलार नाला इन दिनों रहवासियों के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। 1 अगस्त 2025 को क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे जनप्रतिनिधि ने हालात को चिंताजनक बताया। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते खोलार नाला में तेज बहाव के कारण नाले के किनारे की मिट्टी का तीव्र कटाव हो रहा है, जिससे तटीय क्षेत्रों में बसे घरों पर संकट मंडराने लगा है।
निरीक्षण के दौरान स्पष्ट रूप से यह देखने में आया कि यदि तत्काल प्रभाव से ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो न सिर्फ मकानों को भारी नुकसान हो सकता है बल्कि जन-धन की भी व्यापक हानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय रहवासियों में भी इसे लेकर भारी चिंता और आक्रोश है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संबंधित जनप्रतिनिधि ने प्रशासन से अपील की है कि खोलार नाला के किनारे मजबूत आर.सी.सी. रिटेनिंग वॉल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि इस कार्य के लिए आपदा प्रबंधन या किसी भी उपयुक्त मद से त्वरित स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ कराया जाए।
स्थानीय प्रशासन को भी निर्देशित करने की मांग की गई है ताकि जल्द से जल्द ठोस सुरक्षा उपाय लागू किए जा सकें और संभावित आपदा को टाला जा सके। क्षेत्रवासियों को अब उम्मीद है कि समय रहते उनकी सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।