
दुर्ग। पुलिस छापेमारी की जानकारी अवैध कबाड़ कारोबारियों को देने के आरोप में एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। दुर्ग जिले में एसीसीयू क्राइम यूनिट में तैनात आरक्षक रिंकू सोनी पर आरोप है कि उसने ललित कबाड़ी और उसके बेटे प्रेम साहू को पुलिस की छापेमारी की पूर्व सूचना दी। इसकी जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया।
CG Suspend : बता दें कि ललित कबाड़ी और उसका बेटा प्रेम साहू जिले में बड़े पैमाने पर अवैध कबाड़ का कारोबार चलाते हैं। उनके गोडाउन में ट्रक और अन्य वाहनों के पार्ट्स काटे जाते हैं। पिछले महीने एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर की टीम ने भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में प्रेम साहू के गोडाउन पर छापा मारा था। इस दौरान बड़ी मात्रा में कटे हुए वाहनों के पार्ट्स बरामद हुए थे। मामले में प्रेम साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
CG Suspend : जांच में पता चला कि प्रेम साहू को पुलिस छापे की पहले से ही जानकारी थी। इसके बाद एसपी के निर्देश पर आरक्षक रिंकू सोनी और ललित कबाड़ी के मोबाइल फोन की जांच की गई। जांच में पाया गया कि आरक्षक और कबाड़ी के बीच कॉल और वाट्सएप चैट के जरिए बातचीत होती थी। छापे से पहले और बाद में भी दोनों के बीच संपर्क के सबूत मिले। इस मामले में एसपी ने आरक्षक रिंकू सोनी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।