
मुरैना। जिले के अंबाह थाने के निलंबित आरक्षक राहुल अटेरिया की वॉट्सअप पर पोस्ट ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। कई आरोपों में कैलारस थाने में एफआइआर दर्ज होने के बाद दो माह पहले आरक्षक को निलंबित किया था।
इस आरक्षक ने बहुत सारे लोगों को पोस्ट करके लिखा है कि मैं आज अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा हूं। इसका जिम्मेदार एसपी समीर सौरभ, कैलारस एसडीओपी रवि सोनेर, कैलारस टीआइ वीरेश कुशवाह, आरक्षक बृजराज, आरक्षक देवेंद्र गुर्जर होंगे।
एसपी समीर सौरभ ने मुझे झूठे केस में फंसाया है, जिसके दस्तावेज वरिष्ठ अधिकारियों और हाईकोर्ट तक दे चुका हूं। पोस्ट के बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आरक्षक अटेरिया की निगरानी बढ़ा दी गई।
आरक्षक की दबाव बनाने की साजिश
एसपी समीर सौरभ का कहना है कि राहुल अटेरिया जुआ के फड़ चलवाने, रेप केस में पैसे लेकर राजीनामा करवाने जैसे कई अनैतिक कामों में लिप्त पाया गया था। जांच के बाद उसका निलंबन किया गया। यह आरक्षक पूर्व में बर्खास्त भी रहा है।हाईकोर्ट के आदेश पर चार साल पहले पुलिस महकमे ने बहाल किया था। अब यह बहाली के लिए झूठे आरोप लगाते हुए पोस्ट करके दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।