कोरबा में बेटी का जन्म बनेगा जश्न – MJM हॉस्पिटल में ऑपरेशन चार्ज फ्री, शुरू हुआ ‘लाड़ली स्वागत उत्सव’

कोरबा। आज़ादी का दिन केवल झंडा फहराने और परेड देखने का अवसर नहीं, बल्कि सोच की उन जंजीरों को तोड़ने का भी दिन है, जो बेटियों को आज भी कमतर आंकती हैं। इसी सोच को बदलने की दिशा में कोरबा स्थित एम.जे.एम. हॉस्पिटल (Meena Jain Memorial Hospital) ने एक अनोखी और दिल को छू लेने वाली पहल शुरू की है।
15 अगस्त से 31 अगस्त तक यहां मनाया जाएगा ‘लाड़ली स्वागत उत्सव’, जिसके तहत बेटियों के जन्म पर ऑपरेशन चार्ज पूरी तरह निःशुल्क होगा।
“बेटी का जन्म त्योहार की तरह मनना चाहिए”
अस्पताल के संचालक और गरीबों के डॉक्टर के नाम से पहचाने जाने वाले डॉ. प्रिंस जैन कहते हैं,
“बेटी का जन्म सिर्फ एक परिवार की खुशी नहीं, बल्कि पूरे समाज का गर्व है। हम चाहते हैं कि हर बेटी का आगमन घर में त्योहार की तरह मनाया जाए, और आर्थिक चिंता इस खुशी के बीच न आए।”
सम्मान और बदलाव का संदेश
यह योजना केवल एक मेडिकल ऑफर नहीं, बल्कि बेटियों के प्रति सम्मान और समाज में सकारात्मक सोच फैलाने का प्रयास है। अक्सर आर्थिक कारणों से परिवार सी-सेक्शन के खर्च को लेकर परेशान रहते हैं, लेकिन MJM हॉस्पिटल की यह पहल उन परिवारों के लिए राहत और मुस्कान दोनों लेकर आएगी।
अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दुर्गा बदकारे कहती हैं,
“हमारे लिए बेटी का जन्म आशीर्वाद है। ‘लाड़ली स्वागत उत्सव’ एक संदेश है कि बेटियां घर की रौनक और समाज की शान हैं। यह आज़ादी का जश्न है—भेदभाव से आज़ादी, और बेटियों के प्रति सम्मान की आज़ादी।”
कब और कहां मिलेगा लाभ
यह ऑफर 15 से 31 अगस्त तक मान्य रहेगा। अस्पताल नया बस स्टैंड, विशाल मेगामार्ट के सामने, कोरबा में स्थित है। अधिक जानकारी या अपॉइंटमेंट के लिए संपर्क करें: 9479118941।
‘लाड़ली स्वागत उत्सव’ हमें याद दिलाता है कि सच्ची आज़ादी तब है, जब हर बेटी का स्वागत खुले दिल, मुस्कुराहट और गर्व के साथ हो।