Breaking
Soldier Committed Suicide : गरियाबंद में जवान ने अपनी AK-47 से खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या…जांच जारी
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है
गरियाबंद, 13 दिसंबर। Soldier Committed Suicide : छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के सोनाबेड़ा स्थित ढेकूनपानी सीआरपीएफ कैंप से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैंप में तैनात एक जवान ने अपनी AK-47 राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना में मृतक जवान की पहचान गोपीनाथ सबर के रूप में हुई है। वह ओडिशा के खरियार क्षेत्र के खरधरा गांव के निवासी थे। घटना की जानकारी मिलते ही कोमना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि खुदकुशी के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है और सुरक्षा बल पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रहे हैं।



