मध्यप्रदेश

Shipra River : दुखद खबर…! शिप्रा नदी में कार गिरने से थाना प्रभारी की मौत…2 पुलिसकर्मी अब भी लापता…यहां देखें VIDEO

उज्जैन से उन्हेल लौटते समय हुआ हादसा

उज्जैन, 07 सितंबर। Shipra River : मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी के पुल से कार गिरने की दर्दनाक घटना सामने आई है। हादसे में उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा की मौत हो गई, जबकि उनके साथ कार में मौजूद सब-इंस्पेक्टर मदनलाल और महिला कांस्टेबल आरती पाल अब भी लापता हैं।

यह हादसा शनिवार देर रात हुआ जब तीनों पुलिसकर्मी एक केस की जांच के सिलसिले में उज्जैन से उन्हेल लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार शिप्रा नदी के पुल से अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे, लेकिन रात में रेस्क्यू के दौरान कुछ पता नहीं चल सका।

रविवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया। एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद नदी से कार को बाहर निकाला, जिसमें से थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद किया गया।
हालांकि सब-इंस्पेक्टर मदनलाल और कांस्टेबल आरती पाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तेज बहाव और नदी की गहराई सर्च ऑपरेशन में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है।

इस दुखद हादसे से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लापता पुलिसकर्मियों की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button