
रायपुर। एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और गृह मंत्री आमने-सामने हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिख दिया दफा हो जाइए, ये उन्होंने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा के लिए लिखा। जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कह दिया आप गड्ढे में लेट जाइए।
दरअसल, कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने कवर्धा में खराब सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच बांग्लादेशी घुसपैठ की जानकारी देने के लिए गृह मंत्री विजय शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए टोल फ्री नंबर का पोस्ट शेयर किया।
विजय शर्मा पर भूपेश बघेल का हमला
इस पोस्ट में एक सोशल मीडिया यूजर ने खराब सड़क की बात लिखी तो विजय शर्मा ने जवाब में भूपेश बघेल का फोन नंबर दे दिया। इसके बाद भूपेश बघेल का तीखा रिएक्शन सामने आया। अपना नंबर गृहमंत्री को बांटता देख, बघेल ने पोस्ट में लिखा- कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है। कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते कमाल है विजय शर्मा जी! आपके अधिकारी घुसपैठिए नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं तो आपको जनता के पास जाना पड़ रहा है। सड़कों की दुर्गति ठीक करने के लिए आप मेरा नंबर लोगों को बांट रहे हैं। अपने बूते का नहीं लग रहा है तो छोड़िए उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पद। बल्कि पूरी भाजपा सरकार को इस्तीफ़ा देना चाहिए। जनता को ही संभालना है और हमें ही देखना है तो हम जनता के साथ देख लेंगे। आप दफ़ा हो जाइए।
फिर गृहमंत्री ने दिया ये जवाब विजय शर्मा ने रायपुर में इस मामले में मीडिया से बात की, उन्होंने कहा- भूपेश बघेल जी का मैं ट्वीट देख रहा था। उसमें कवर्धा की एक सड़क की बात कर रहे थे। उस सड़क के संदर्भ में उनके कार्यकर्ताओं ने गड्ढे में बैठकर प्रदर्शन किया। विगत समय में जब कांग्रेस की सरकार थी, मोहम्मद अकबर वहां से विधायक थे, 5 वर्षों में सड़क नहीं बनी, पैसा भी स्वीकृत नहीं हुआ। अभी हमने 4 करोड़ मुख्यमंत्री जी से आग्रह करके स्वीकृत कराया है। टेंडर हो चुका है। काम प्रारंभ हो गया है।
विजय शर्मा ने कहा- अब जो गड्ढा है उस गड्ढे में कांग्रेस के लोगों को बैठना नहीं चाहिए उस गड्ढे में उनको लेटना चाहिए। वह जो गड्ढा है यह उन्हीं का बनाया गड्ढा है। यह मोहम्मद अकबर और भूपेश बघेल का बनाया गड्ढा है। इस गड्ढे में उनको अपना मुंह छुपाना चाहिए, क्योंकि उन्हीं का बनाया गड्ढा है। भाजपा की सरकार तो ऐसे अनेक और गड्ढे हैं उन्हें ठीक कर रही है।