दक्षिणी दिल्ली, 09 अगस्त। Jaitpur Harinagar Accident : जैतपुर के हरिनगर गांव में वर्षा की वजह से एक प्लॉट की बाउंड्री दीवार गिरने से उसके नीचे दो बच्चों सहित आठ लोग दब गए। इस हादसे में तीन बच्चियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार मलबे में दबने से आठ वर्षीय रविना, आठ वर्षीय हसीना, सात वर्षीय रुकसाना, 30 वर्षीय ओबीयुल, 40 वर्षीय मुतजली, 26 वर्षीय सफीकुील और 25 वर्षीय डोली शामिल है।
यह सभी कूड़ा बीनने का काम करते थे। मूलरूप से पश्चिम बंगाल (Big accident in Jaitpur) के बर्धमान जिले के रहने वाले हैं। प्लॉट के अंदर दीवार के पास कुछ लोगों ने झुग्गी बना रखी थी। इन्हीं झुग्गियों के ऊपर दीवार का मलबा गिर गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, उन्हें दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जैतपुर स्थित हरि नगर में एक इमारत का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली है। दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।