रायपुर। छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज ने उग्र प्रदर्शन किया है। बलोदा बाजार में समाज के लोगों ने ऐसा बवाल किया की कलेक्टर ऑफिस में आग लगा दी। समाज के लोगों ने दफ्तर में जमकर पथराव किया इस हमले में कई पुलिसकर्मी और स्टाफ घायल हो गए। उग्रवादियों ने 300 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया इसमें 50 वाहन चार पहिया वाहन थे।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने की थी न्यायिक जांच की घोषणा
बता दें कि जैतखाम तोडऩे के मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने 2 दिन पहले ही न्यायिक जांच की घोषणा की है। सतनामी समाज ने सोमवार को कलेक्ट्रेट घेराव का अल्टीमेटम दिया था। डिप्टी सीएम की घोषणा से प्रशासन और पुलिस निश्चिंत थे कि (Baloda Bazar Violence) स्थिति काबू में रहेगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। बेकाबू भीड़ द्वारा जमकर नुकसान पहुंचाने व कई पुलिसवालों के घायल होने के बाद महकमा एक्शन मोड पर आया।
शहर में इधर-उधर घूम रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजनी शुरू की गई। गली-गली में सर्चिंग अभियान भी चलाया गया। बताया जा रहा है कि भीड़ जब उग्र हुई, तब मौके पर कम पुलिसवालों की तैनाती थी। हालांकि, परिस्थिति बिगडऩे के बाद जिले में मौजूद पूरी फोर्स को एक्टिव किया गया।
दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : शर्मा
प्रदेश में कही भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी से सामाजिक साैहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है।