
CG Crime: दुर्ग। छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। शनिवार को दुर्ग जिले में एसटीएफ ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों मोहन नगर थाना क्षेत्र के जयंती नगर स्थित मकान में अपनी पहचान छिपाकर रह रही थीं।
CG Crime: एसटीएफ टीम ने जब दोनों महिलाओं से पूछताछ की तब उन्होंने अपना नाम सपना शर्मा उर्फ सपना मंडल एवं खुशबू उर्फ रानी पासवान बताया। दोनों महिलाओं के कब्जे से प्राप्त दस्तावेज एवं मोबाइल चेक करने पर पुलिस ने पाया कि सपना शर्मा उर्फ सपना मंडल का वास्तविक नाम सनाया नूर है। रानी पासवान उर्फ खुशबू ने पूछताछ पर अपना नाम खुशबू बेगम बताया।
CG Crime: जांच में सामने आया है कि दोनों अलग-अलग कई स्पा सेंटर और कॉल सेंटरों में काम कर चुकी हैं। इन महिलाओं के पास फर्जी एवं कूटरीचित दस्तावेज के आधार पर आधार कार्ड, पेन कार्ड, मतदाता परीचय पत्र एवं बैंक पासबुक पुलिस ने जब्त किया है।
CG Crime: सनाया नूर ने बांग्लादेशी नागरिक के मूल पहचान को छिपाते हुए स्वयं को भारतीय नागारिक सिद्ध करने के लिए वर्ष 2019 में फर्जी दस्तावेज तैयार कर अभय शर्मा नाम के व्यक्ति को अपना पति बताकर फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र तैयार किया था। जांच में पाया गया कि सनाया नूर इंटरनेट के माध्यम से बाग्लादेश के कई नंबरों से लगातार सम्पर्क में थी।
CG Crime: वहीं बांग्लादेशी महिला रानी पासवान उर्फ खुशबू ने पूछताछ पर अपना नाम खुशबू बेगम पिता जेर मोहम्मद बताया जो जोबरहाट जिला दिनाजपुर बांग्लादेश की रहने वाली हैं। वो लगभग 15 साल पहले अवैध रूप से बिना वैध दस्तावेज के भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। खूशबू बेगम भी फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड बनवाया है।
CG Crime: दोनों बांग्लादेशी महिलाओं के विरूद्ध बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से भारत में निवासरत होकर बाग्लादेशी नागरिक की मूल पहचान छिपाने, फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनका दुरूपयोग करने पर धारा 318(4), 319(2), 336(3), 3(5) बीएनएस, 14 विदेशी विषयक एक्ट 1946, 12 पासपोर्ट एक्ट, 1967 एवं 3 पासपोर्ट एक्ट के तहत मोहन नगर थाने में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया है।