
कोरबा। विकासखंड करतला के ग्राम अजरगबहाल के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शा.उ.मा. शाला अजरगबहाल में पदस्थ उद्योग शिक्षक श्री नलिनी कांता साहू का तबादला निरस्त किया जाए और उन्हें पुनः पदस्थ किया जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि नलिनी कांता साहू बच्चों को तकनीकी शिक्षा के तहत बिजली बनाने का काम सिखाते थे, जिससे बच्चे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे थे। वे नियमित, कुशल और जिम्मेदार शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि शिक्षक के जाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और मनोबल भी टूट गया है। आरोप लगाया गया है कि प्रधानाचार्य द्वारा गलत जानकारी भेजकर उनका स्थानांतरण कराया गया और गलत तरीके से उन्हें मिडिल स्कूल भेजा गया है।
ग्रामीणों ने यह भी सवाल उठाया है कि जब मिडिल स्कूल अजरगबहाल में पद रिक्त था तो उन्हें वहां पदस्थ न कर दूसरे विद्यालय भेज दिया गया।
ग्रामवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि नलिनी कांता साहू का तबादला रद्द कर उन्हें वापस अजरगबहाल स्कूल में पदस्थ किया जाए। ज्ञापन पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।