
कोरबा। रानी धनराज कुंवर हॉस्पिटल के सामने संचालित ज्योति इलेक्ट्रॉनिक के संचालकों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। बालको निवासी रितेश नथानी ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 26 लाख रुपए चिटफंड में निवेश कराने की बात कही है।
बता दें कि इसकी सर उसकी टोपी से शहर में कारोबार करने वाले ज्योति इलेक्ट्रॉनिक के संचालकों पर आखिरकार कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। बालको निवासी रितेश नथानी ने कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए ज्योति इलेक्ट्रॉनिक के संचालक महेश कुमार मलानी और रूपेश मलानी पर अपराध दर्ज करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।