IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है. अब डेडलाइन में 24 घंटे से भी कम समय बाकी है. गुरुवार को शाम 5 बजे खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो जाएगी. उससे पहले ही कई खिलाड़ियों के रिटेन होने की लगभग पुष्टि हो चुकी है, लेकिन आधिकारिक ऐलान बाकी है. कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिलीज होने की भी चर्चा है. उनमें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत शामिल हैं.
नीलामी में जा सकते हैं पंत
माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स में लगातार बदलाव से पंत नाराज हैं. टीम के मालिक से लेकर क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली और कोच रिकी पोंटिंग भी बदल गए. पोंटिंग अब पंजाब किंग्स के कोच बन गए. वहीं, गांगुली सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम के डायरेक्टर हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है. उसके पास तीन बड़े भारतीय सितारे ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल हैं. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत के नीलामी पूल में जाने की संभावना है.
बैंक टूट जाएगा’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इसी बात की पुष्टि की है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”ऐसा सुनने में आ रहा है कि ऋषभ पंत नीलामी में उपलब्ध हो सकते हैं. वह एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. हालांकि, कई लोगों का कहना है कि उनका टी20 में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है, आईपीएल में सिर्फ एक ब्रेकथ्रू सीजन रहा है और इसके अलावा उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं. अगर उनका नाम नीलामी में आता है तो मैं लिखकर दे सकता हूं कि बैंक टूट जाएगा.”
इन टीमों को पंत की जरूरत
आकाश चोपड़ा ने कहा, ”आरसीबी को एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज और शायद एक कप्तान की जरूरत है. पंजाब को उनकी जरूरत होगी क्योंकि उनके पास कोई नहीं होगा. दिल्ली को उनकी वापसी की जरूरत होगी. दिल्ली के पास आरटीएम कार्ड उपलब्ध होगा. केकेआर को भी उनकी जरूरत है. सीएसके की बात करें तो उन्हें भी उनकी जरूरत होगी. अगर ईशान किशन बाहर हो जाते हैं तो मुंबई को भी उनकी जरूरत होगी.”
पंत को 25-30 करोड़ रुपये मिलेंगे?
आकाश ने आगे कहा, ”लखनऊ सुपर जाएंट्स को भी उनकी जरूरत होगी, भले ही वे निकोलस पूरन को रिटेन कर लें. राजस्थान को छोड़कर बाकी सभी टीमों को उनकी जरूरत होगी. कुल मिलाकर ऋषभ पंत को बहुत सारा पैसा मिलेगा. वह 25-30 करोड़ रुपये में जा सकते हैं.” अगर पंत वास्तव में नीलामी पूल में आते हैं तो यह बहुत बड़ी बात होगी. सबसे पहले पंत भारत के नंबर 1 विकेटकीपर हैं, फिर वह तेजी से रन बना सकते हैं और अंत में उन्होंने आईपीएल में एक टीम की कप्तानी भी की है.