रायपुर

CG District Police Force : आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में तेजी…! पात्र अभ्यर्थियों के लिए व्यापम की वेबसाइट पर पंजीयन अनिवार्य…यहां देखें Link

अभ्यर्थियों को करना होगा व्यापम की वेबसाइट पर पंजीयन

रायपुर, 07 अगस्त। CG District Police Force : छत्तीसगढ़ में जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया एक बार फिर से रफ्तार पकड़ चुकी है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) अब पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित कर रहा है। इसके लिए पंजीयन एवं परीक्षा केंद्र चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

अभ्यर्थियों को करना होगा व्यापम की वेबसाइट पर पंजीयन

पात्र अभ्यर्थियों को vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपनी प्रोफाइल आईडी के माध्यम से पंजीयन करना होगा, साथ ही लिखित परीक्षा के लिए पसंदीदा जिले का चयन करना अनिवार्य है। पंजीयन पूर्ण होने के बाद व्यापम द्वारा पंजीयन नंबर और रोल नंबर जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। व्यापम ने यह स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी समय पर पंजीयन नहीं करेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

लिखित परीक्षा का आयोजन PHQC25 अंतर्गत

यह लिखित परीक्षा PHQC25 कोड के अंतर्गत ली जा रही है। इससे पूर्व आरक्षक भर्ती के प्रथम चरण में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण हो चुकी है।

आवश्यक जानकारी

पंजीयन, ऑनलाइन आवेदन, भर्ती नियम, परीक्षा निर्देश, पाठ्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जा सकते हैं। किसी भी प्रकार की परेशानी या तकनीकी सहायता के लिए व्यापम (CG District Police Force) का हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 पर संपर्क किया जा सकता है।

व्यापमं वेबसाइट पर पंजीयन उपरांत

ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की प्रारंभिक तिथि 05.08.2025 (मंगलवार)
ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 27.08.2025 (बुधवार) सायं 5.00 बजे तक
परीक्षा की तिथि 14.09.2025 (रविवार)
परीक्षा का समय पूर्वान्ह (02 घंटे)
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 08.09.2025 (सोमवार)
परीक्षा केन्द्र 05 संभागीय मुख्यालयों में

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button